मुख्य विकास अधिकारी ने आज दिनांक 10/09/2023 को विकास भवन बदायूं से हरी झंडी दिखाकर जनपद बदायूं के कक्षा 6 हेतु नव चयनित 13 मेधावी छात्र छात्राओं को अटल आवासीय विद्यालय लखनऊ रवाना किया। अटल आवासीय विद्यालय लखनऊ में दिनांक 11/9/23 से नियमित कक्षाएं प्रारम्भ हो रही हैं। अटल आवासीय विद्यालय में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चों तथा कोविड में अनाथ बच्चों को प्रवेश परीक्षा के माध्यम से चयनित किया गया था। ये विद्यालय पूर्णतया निःशुल्क तथा जवाहर नवोदय विद्यालय की तर्ज़ पर प्रत्येक मण्डल में स्थापित किए गए हैं। बरेली मण्डल में स्थापित हो रहे विद्यालय का कार्य अभी पूर्ण नहीं होने के कारण यहां के बच्चों को लखनऊ के विद्यालय में भेजा गया है। मुख्य विकास अधिकारी ने बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए खूब मन लगाकर पढ़ने तथा अपनी पसन्द के क्षेत्र में आगे बढ़ने एवम बदायूं का नाम रोशन करने की प्रेरणा दी।
