10:12 pm Wednesday , 28 May 2025
BREAKING NEWS

पड़ोसी ने चोरी का आरोप लगाकर रातभर पीटा – थाने में शिकायत

उसहैत के वार्ड नं. 9 निवासी एक युवक पर पड़ोसी ने चोरी का आरोप लगाकर रातभर पीटा,
युवक ने थाने में शिकायत की

थाना उसहैत क्षेत्र के निवासी 22 वर्षीय मुकर्रम पुत्र अजूदी नशे का आदी है और कभी-कभी नशा करता है तो वह नशे की हालत में पड़ोस के घर में घुस गया और फिर वहां से लोहे का सामान और एक कट्टे में 15 किलो सरसों उठा लाया और अपने घर में रख लिया।
जब पत्नी ने देखा तो पत्नी ने पड़ोसी का सामान वापस कर दिया।
उसके बाद पड़ोसियों ने मुकर्रम को पकड़ लिया और छह लोगों ने बैलटों और कीले लगे डंडे से उसकी रात भर पिटाई की और अपने घर में बंधक बना लिया।
पड़ोसी ने मुकर्रम पर 10 लाख रुपए की चोरी का इल्जाम लगाया है।

उसकी पत्नी फिजा जब थाने गई तो उसे अधमरा कर पड़ोसी ने छोड़ दिया।

पत्नी ने बताया थाने वालों ने कहा कि पहले अपना इलाज कराओ फिर कार्रवाई करेंगे।
सोमवार को ढाई बजे गंभीर हालत में पत्नी फिजा ने मुकर्रम जिला अस्पताल में भर्ती है।
उसने थाना पुलिस से कार्यवाही की गुहार लगाई है।

सौरभ शंखधार

error: Content is protected !!