सप्ताहिक सत्संग
बिल्सी,तहसील क्षेत्र के यज्ञ तीर्थ गुधनी में स्थित आर्य समाज मंदिर में साप्ताहिक सत्संग एवं विशेष वर्षा यज्ञ किया गया। यजुर्वेद के मंत्रों का वाचन करते हुए यज्ञ में आहुतियां दी गई। अंतर्राष्ट्रीय वैदिक विद्वान आचार्य संजीव रूप ने यज्ञ कराते हुए कहा “भगवान की सहायता के बिना मनुष्य कुछ नहीं कर सकता! भगवान ही हमें सुंदर शरीर रच कर देता है, स्वास्थ्य का आना-जाना भी उसी की शक्ति से होता है ! यह सब सुंदर संसार रच करके उसी ईश्वर ने हमें दिया है इसलिए हम सबको भगवान से कुछ नहीं मांगना चाहिए, बस हर समय प्रसन्न रहना चाहिए और अपने संपर्क में आए सब मनुष्यों को जीव-जंतुओं को भी प्रसन्न रखना चाहिए! हमें बुराइयों से बचना चाहिए और हमेशा अच्छाई के रास्ते पर चलना चाहिए ! कुमारी तृप्ति शास्त्री ने कहा ईश्वर हो जाना ही ईश्वर भक्ति है! अर्थात जैसे ईश्वर दयालु है, परोपकारी है न्याय कारी है यदि हम भी दयालु , परोपकारी, न्याय कारी हो जाते हैं तो समझो हम ईश्वर के सबसे बड़े भक्त हैं। इस अवसर पर श्रीमती संतोष कुमारी, श्रीमती गुड्डू रानी, श्रीमती मिथलेश रानी, श्रीमती कमलेश, रानी, पंजाब सिंह, राकेश आर्य, मोना कुमारी किरण रानी आदि मौजूद रहे