उझानी बदांयू 15 मई। नगर के प्रमुख चिकित्सक व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व नगर संघचालक ब्रजेन्द्र वार्ष्णेय का आज कछला गंगा घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया मुखाग्नि उनके बड़े बेटे डाॅ वागीश वार्ष्णेय ने दी। केन्द्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा की तरफ से पुष्पचक्र उनके पुत्र हर्षवर्धन राजपूत ने अर्पित किया। ज्ञात रहे कल दोपहर अज्ञात वाहन की चपैट में आने से डाॅ ब्रजेन्द्र वार्ष्णेय का निधनं है गया था। आज सुबह कछला रोड स्थित उनके निवास देवकिरन दंत चिकित्सालय से शव यात्रा शुरू हुई जिसमें बदायूं, बिल्सी, उझानी के हजारों लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। कछला सिथ्ति मोक्षदायिनी के तट पर केन्द्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा की ओर से उन्हें शोक श्रद्धांजलि के साथ पुष्प चक्र हर्षवर्धन राजपूत,नगर अध्यक्ष भाजपा सचिन अग्रवाल ने अर्पित किया। बिल्सी विधायक हरीश शाक्य, पूर्व मंत्री विमल कृष्ण अग्रवाल, आदि ने भी कछला घाट पहुंच कर दिवंगत श्री वार्ष्णेय को शोक श्रद्धांजलि अर्पित की वही शोक-संतप्त परिजनों को ढांढस बंधाया। डॉ वार्ष्णेय की शवयात्रा में वार्ष्णेय सभा के अध्यक्ष विजय गोपाल,कमलेश वार्ष्णेय,लोकेश बाबू वार्ष्णेय, रतन कुमार जिंदल,अंकित वार्ष्णेय डब्बू, राहुल शंखधार,डाॅ सुधीर कुमार गुप्ता,डाॅ आलोक कुमार गुप्ता, डाॅ संजीव गुप्ता, डाॅ हरी ओम गुप्ता, अखिल अग्रवाल, राजीव गोयल,हिमांशु वार्ष्णेय, सुनील वार्ष्णेय, विनोद भारद्वाज,सुवीत वार्ष्णेय, सीताराम वार्ष्णेय, मनोज वार्ष्णेय, प्रताप यादव, संजीव सक्सेना,तीनों सरस्वती शिशु मन्दिरों के अध्यापकों के साथ बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
