बुद्ध सेवा समिति द्वारा बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर बौद्ध बिहार में बौद्ध भजन संध्या कार्यक्रम आयोजित हुआ!
बिसौली: बुद्ध सेवा समिति के तत्वाधान में त्रिविध पावनी बुद्ध पूर्णिमा एवं भगवान बुद्ध की 2588वी जयंती के उपलक्ष्य में नगर में स्थित बौद्ध बिहार (ठाकुर दास मौर्य स्मारक स्कूल )में बौद्ध भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बाहर से आये कलाकारों ने अपनी शानदार प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम की शुरुआत बहुजन सिंगर राजेश शर्मा द्वारा की गई थी! धम्मचार्य रामौतार मौर्य एवं लक्ष्मी नारायण मौर्य ने अपने विचारों से सभी को बुद्ध के विचारों पर चलने के लिए प्रेरित किया।जिसमें नगर के बौद्ध अनुयायी व बुद्धि जीवी लोगो ने तथागत के गुणगान से अपने जीवन को बुद्ध की शरण में समर्पित किया।
