सहसवान (बदायूं) केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का हाई स्कूल इंटर का परीक्षा फल घोषित हुआ जिसमें सहसवान की त्विशा शर्मा पुत्री नीरज शर्मा ने 95.2% अंक पाए आरुष सक्सेना पुत्र सिद्धार्थ सक्सेना ने 94.5% अंक प्राप्त किए एपीएस इंटरनेशनल स्कूल उझानी की छात्रा माही शर्मा पुत्री किशन शर्मा ने 93.5% अंक प्राप्त किए दिल्ली पब्लिक स्कूल बदायूं की छात्रा सोनाक्षी सक्सेना पुत्री अबीर सक्सेना ने 90% एवं अंतरा सक्सेना पुत्री सौरभ सक्सेना ने 90% अंक पाकर सहसवान का नाम रोशन किया इसी क्रम में एपी एस इंटरनेशनल स्कूल उझानी की छात्रा अनामिका ने 87% अंक पाकर सहसवान का नाम रोशन किया सभी छात्राओं ने मनोज भाई साहब से ऑनलाइन शिक्षा ग्रहण की एवं स्कूल स्टाफ को सभी छात्राओं ने अपनी कामयाबी का बड़ा हिस्सा बताया सहसवान नगर के तहसील रोड, बजाज विल्सन गंज, नयागंज की रहने वाली छात्राओं के परिवार में खुशी का माहौल है
/रविशंकर