1:55 pm Saturday , 24 May 2025
BREAKING NEWS

उझानी में कार बिजली पोल से टकराई एक की मौत दो घायल

उझानी बदांयू 14 मई ‌। बरेली मथुरा हाईवे पर बीती रात 11 बजे बदायूं बाइपास के समीप एक कार बिजली के पोल से टकरा गई, जिसमें एक की मौत व दो लोग गंभीर घायल हो गये। बताते हैं कि दातागंज कोतवाली क्षेत्र के गांव कांसपुर निवासी नेत्रपाल 53 उनकी पत्नी कृष्णा 50 कार से नोयडा जा रहे थे कार चालक अर्जुन चला रहा था। शायद नींद की झपकी आने पर कार अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकरा गई। जिसमें नेत्रपाल की मौत हो गई वहीं पत्नी कृष्णा व चालक अर्जुन घायल हो गये। पुलिस द्वारा सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां दोनों को राजकीय मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। मृतक नेत्रपाल के शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है। पुलिस ने कांसपुर व नोयडा में परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी है।

error: Content is protected !!