अल्लादि कृष्णास्वामी अय्यर
(14.05. 1883 – 03.10.1953)
अल्लादि कृष्णास्वामी अय्यर प्रसिद्ध न्यायविद, अधिवक्ता और शिक्षाशास्त्री थे। वे उदारवादी दृष्टिकोण के व्यक्ति थे। देश की आज़ादी के बाद वे संविधान सभा के सदस्य भी चुने गए थे। वे संविधान का प्रारूप तैयार करने वाली समिति के प्रमुख सदस्य थे। परंपरागत परिवार से संबंध होने के बाद भी उनका कहना था कि हिंदुओं से संबंधित कानूनों में सुधार होना चाहिए। अल्लादि का मद्रास विश्वविद्यालय तथा काशी हिंदू विश्वविद्यालय आदि संस्थाओं से निकट का संबंध था। 1942 के बाद उन्होंने सक्रिय राजनीति में भाग नहीं लिया। 15 वर्षों तक उन्होंने मद्रास के एडवोकेट जनरल के पद पर काम किया था।