बिल्सी- लंबे समय से तहसील बिल्सी में वकालत कर रहे विवेक राठी को अब भारत सरकार के विधि एवं न्याय मंत्रालय के उप विधिक सलाहकार द्वारा नोटरी अधिवक्ता नियुक्त किया गया है। नोटरी अधिवक्ता नियुक्त होने पर तमाम अधिवक्ताओं ने उन्हें बधाई दी।बार एसोसिएशन बिल्सी के अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह सचिव बागीस बाबू सहित सभी अधिवक्ताओं ने श्री राठी के नोटरी बकील नियुक्त होने पर बधाई दी है।
