10:22 pm Thursday , 29 May 2025
BREAKING NEWS

महर्षि विद्या मंदिर सीबीएसई सीनियर सेकेंडरी स्कूल के निश्चय मिश्रा दसवीं – बारहवीं में अम्बर शर्मा प्रथम

महर्षि विद्या मंदिर सीबीएसई सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आज  कक्षा 10वीं तथा कक्षा 12वीं  बोर्ड परीक्षा परिणाम आया जिसमे कक्षा दसवीं में 94.8% अंक प्राप्त करके निश्चय मिश्रा प्रथम स्थान पर रहे , 89% अंक प्राप्त कर अनिकेत यादव द्वितीय स्थान पर रहे,85.2% अंकों प्राप्त कर जतिन प्रताप सिंह तृतीय स्थान पर रहे l
कक्षा बारहवीं में 86.8% अंक प्राप्त कर अम्बर शर्मा प्रथम स्थान पर रहे, 79.8% अंक प्राप्त करके अवधेश बाबू द्वितीय स्थान पर रहे, 79% अंक प्राप्त करके मानसी साहू तृतीय स्थान पर रही l उत्तम परीक्षा प्रणम प्राप्त करने के बाद सभी छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे तथा महर्षि विद्या मंदिर का परीक्षा परिणाम संतोषजनक रहा l महर्षि विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य तथा समस्त शिक्षकों  ने  छात्र-छात्राओं की उज्जवल भविष्य की कामना की l

error: Content is protected !!