12:30 am Sunday , 25 May 2025
BREAKING NEWS

गौरव गुप्ता के पुत्र व्यापारी नेता नवनीत गुप्ता शोंटू के भतीजे कार्तिक वार्ष्णेय ने ब्लूमिंग डेल स्कूल से 12th क्लास में 98% अंक लाकर जिला टॉप

बदायूं 13मई सी बी एस ई बोर्ड के रिजल्ट आने पर स्थानीय ओवरब्रिज के नीचे निवासी अधिवक्ता वाणिज्यकर इनकम टैक्स गौरव गुप्ता के पुत्र व्यापारी नेता नवनीत गुप्ता शोंटू के भतीजे कार्तिक वार्ष्णेय ब्लूमिंग डेल स्कूल से 12th क्लास में 98% अंक लाकर जिला टॉप किया है इसका श्रेय वह माता पिता के साथ परिवारजन एवं शिक्षकों को देते हैं पूर्व में उनकी बहनों अनामिका वार्ष्णेय एवं अविंतका वार्ष्णेय ने भी जिला टॉप किया था जिससे प्रेरणा लेकर उन्होंने अपना लक्ष्य बनाया कि उन्हें भी जिला टॉप करना है आगे चलकर वह चार्टड एकाउंटेंट बनना चाहते हैं उनकी इस उपलब्धि पर परिवार जन बहुत खुश एवं उत्साहित हैं परिवारजनों ने भागंडा एवं फूलमालाओं से स्वागत कर मिष्ठान खिला कर खुशी जाहिर की इस अवसर पर प्रदीप गुप्ता , भुवनेश्वर गुप्ता, राकेश गुप्ता , राजीव गुप्ता, राजकमल गुप्ता, सलिल गुप्ता, श्वेता वार्ष्णेय,दर्शन वार्ष्णेय, नीजू गुप्ता , रागिनी वार्ष्णेय, अर्चना वार्ष्णेय आदि लोग रहेने

error: Content is protected !!