3:37 pm Sunday , 25 May 2025
BREAKING NEWS

मदर्स पब्लिक स्कूल 10 का परीक्षा परिणाम बेटियां 100% – बनी रही अब्बल रिजल्ट देख हुआ मन प्रफुल्लित

बदायूं:नगर के उझानी रोड स्थित मदर्स पब्लिक स्कूल बदायूं का कक्षा 10 का परीक्षा परिणाम प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 100% रहा। इसमें कक्षा 10 की छात्राएं हनीफा जमाल ने 97.2% के साथ प्रथम स्थान, कनक चौधरी ने 95.4% के साथ द्वितीय स्थान, खुशी नूर ने 87. 8 % के साथ तृतीय स्थान, सारिया फिरोज ने 85.6% के साथ चतुर्थ स्थान तथा वैष्णवी ने 84% के साथ पंचम स्थान प्राप्त किया। विद्यालय की छात्रा हनीफा जमाल ने गणित तथा इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में 100 में से 100 अंक प्राप्त किए।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती शीबा खान तथा उप प्रधानाचार्या डॉ दीपशिखा पंत ने सभी छात्राओं का उत्साहवर्धन किया और बधाई दी। तथा निरंतर इसी तरह प्रगति करने और कठिन परिश्रम करने के लिए प्रेरित किया।

error: Content is protected !!