सी0बी0एस0ई0 बोर्ड देहरादून संभाग द्वारा कक्षा-10 एवं कक्षा-12 का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया। कक्षा-12 (कॉमर्स) के कार्तिक वार्ष्णेय ने 98% अंक प्राप्त कर जिले भर में प्रथम एवं श्रेया रेन्डर (कला वर्ग) ने 97.8% अंक प्राप्त कर जिले भर में द्वितीय स्थान प्राप्त कर अपनी योग्यता व प्रतिभा का परचम लहराया। कक्षा-12 में 28 विद्यार्थियों ने 90% अंक से अधिक अंक प्राप्त किए। कक्षा-10 में दिव्यम रस्तोगी ने 98.6% अंक प्राप्त कर जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं पूर्वी सक्सेना एवं मुहम्मद उमैर ने 98.2% अंक प्राप्त कर अपनी योग्यता का परिचय दिया। इतना ही नहीं 55 छात्रों से अधिक ने 90% अंक प्राप्त किए। स्कूल का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा।
इस स्वर्णिम मौके पर स्कूल अध्यक्षा पम्मी मेंहदीरत्ता, निदेशक ज्योति मेंहदीरत्ता, मैनेजिंग हेड ईशान मेंहदीरत्ता व श्वेता मेंहदीरत्ता, प्रधानाचार्य संजीव सिंह राठौर, उपप्रधानाचार्य परशुराम मिश्रा, एकेडमिक हेड सौरभ गांगुली कॉर्डिनेटर अंजला सोनी एवं समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं ने सभी सफल विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
