10:43 pm Saturday , 24 May 2025
BREAKING NEWS

टिथोनस इंटरनेशनल स्कूल में गौरयान्वी सिंह ने किया विद्यालय टॉप

टिथोनस इंटरनेशनल स्कूल में गौरयान्वी सिंह ने किया विद्यालय टॉप

बदायूं l केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में शहर में बरेली मथुरा हाईवे स्थित टिथोनस इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा गौरयान्वी सिंह ने 96.4% से विद्यालय टाप किया I विद्यालय के प्रबंध निदेशक शरद बंसल और प्रधानाचार्य दीपक अग्रवाल ने सभी मेधावी बच्चों को शुभकामनाएं दी हैं l आद्रिका पांडेय 96.2% तथा अनुपम राठौर 96.2% के साथ द्वितीय स्थान पर रहे I नव्या गुप्ता – 94.4%, %, प्रखर गर्ग – 93.6 तथा पीहू गुप्ता एवं अंनत दत्त – 92%, मोहम्मद नबील- 91.4% के साथ क्रमशः तृतीय, चतुर्थ, पांचवे तथा छठे स्थान पर रहे I विद्यालय का बेहतर परीक्षा परिणाम रहने पर प्रबंध निदेशक शरद बंसल ने छात्र-छात्राओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामना देते हुए विद्यालय के सभी शिक्षकों को भी बधाई दी है उन्होंने कहा है कि बच्चों की मेहनत और कठिन परिश्रम का यह परिणाम है l प्रधानाचार्य दीपक अग्रवाल ने सभी छात्रों को शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की I उन्होंने कहा कि भविष्य में भी विद्यालय के बच्चे विद्यालय और जनपद का नाम रोशन करेंगे l इसके लिए सभी शिक्षक पूर्ण मनोयोग से बच्चों को शिक्षा दे रहे हैं l

error: Content is protected !!