उझानी बदांयू 13 मई। नगर के मोहल्ला नझियाई निवासी ओमप्रकाश की 9 बर्षीय बेटी गोरी घर के कमरे में रखे गर्म दूध के भगोने में गिरकर जल गई। बताते हैं कि ओमप्रकाश की पत्नी दूध गर्म करके भगोने को नीचे रखकर किसी काम से बाहर चली गई। इतने में गोरी का पैर फिसलने से वह दूध के भगोने पर गिर गई। घायल गोरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां डॉ आकांक्षा ने प्राथमिक उपचार कर उसे राजकीय मेडिकल कालेज रेफर कर दिया।
