2:32 pm Sunday , 25 May 2025
BREAKING NEWS

एपीएस इंटरनेशनल स्कूल में हाईस्कूल टापर्स का हुआ सम्मान

आज दिनांक 13.05.2025 को सी0बी0एस0ई0 बोर्ड, नई दिल्ली ने कक्षा 10 का सत्र 2024-25 का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया। परीक्षा परिणाम के आधार पर ए0पी0एस0 इंटरनेशनल स्कूल, उझानी के मेधावी विद्यार्थियों ने जिला टॉप किया । पूरे विद्यालय मंे जश्न का माहौल है। मेधावी छात्रों का प्रतिशत सहित विवरण इस प्रकार है।

माधव वार्ष्णेय – 98.4 प्रतिशत, शोभित अग्रवाल – 96.8 प्रतिशत, नव्या गोयल – 96 प्रतिशत, वंशिका माहेश्वरी – 95.2 प्रतिशत, सार्थक पाल – 93.6 प्रतिशत, गौरी असावा – 93.6 प्रतिशत, अविरल प्रताप सिंह – 93.6 प्रतिशत, रिजु माहेश्वरी – 93.4 प्रतिशत, अमोल अग्रवाल – 93.2 प्रतिशत, उत्कर्ष कुमार – 93 प्रतिशत, अदीबा बी – 93 प्रतिशत, आर्यन खान – 93 प्रतिशत, इशिता गुप्ता – 92.4 प्रतिशत, दिलीप कुमार – 91.4 प्रतिशत, अनुभव – 91.4 प्रतिशत, प्रियल गुप्ता – 91.4 प्रतिशत, श्रुति अग्रवाल – 91 प्रतिशत

विद्यालय के चेयरमैन श्री विमलकृष्ण अग्रवाल, चेयरपर्सन श्रीमती पूनम अग्रवाल, निदेशक श्री निलांशु अग्रवाल तथा निदेशिका श्रीमती नंदिता अग्रवाल ने सफल विद्याथियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री रविंद्र भट्ट तथा उपप्रधानाचार्या श्रीमती मीनाक्षी शर्मा ने भी सफल विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। आपने इसका श्रेय विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकाओं व विद्यार्थियों को दिया।
विद्यालय के सफल विद्यार्थियों को विद्यालय के निदेशक महोदय श्री निलांशु अग्रवाल, प्रधानाचार्य श्री रविन्द्र भट्ट व प्रधानाचार्या श्रीमती मीनाक्षाी शर्मा ने मिठाई खिलाकर उनका सम्मान किया।

error: Content is protected !!