NAME: ANUSHKA GUPTA
CLASS- XII
PERCENTAGE- 96.4%
आज दिनांक 13 .05.2025 को सी0बी0एस0ई0 बोर्ड, नई दिल्ली ने कक्षा 12 का सत्र 2024-25 का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया। परीक्षा परिणाम के आधार पर ए0पी0एस0 इंटरनेशनल स्कूल, उझानी के मेधावी विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। पूरे विद्यालय मंे जश्न का माहौल है। मेधावी छात्रों का प्रतिशत सहित विवरण इस प्रकार है।
अनुष्का गुप्ता – 96.4 प्रतिशत, अन्वेषिका – 95.8 प्रतिशत, मान्या वार्ष्णेय – 95.8 प्रतिशत, उमा अग्रवाल – 95.6 प्रतिशत, दीक्षिता सिंघल – 95 प्रतिशत, भुवनेश – 94.6 प्रतिशत, आकाश मौर्य – 94 प्रतिशत, आराध्या गोयल – 94 प्रतिशत, साक्षी पाल – 92.2 प्रतिशत
मुक्ति सपरा – 91.8 प्रतिशत, सपना मौर्य – 91.2 प्रतिशत
विद्यालय के चेयरमैन श्री विमलकृष्ण अग्रवाल, चेयरपर्सन श्रीमती पूनम अग्रवाल, निदेशक श्री निलांशु अग्रवाल तथा निदेशिका श्रीमती नंदिता अग्रवाल ने सफल विद्याथियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री रविंद्र भट्ट तथा उपप्रधानाचार्या श्रीमती मीनाक्षी शर्मा ने भी सफल विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। आपने इसका श्रेय विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकाओं व विद्यार्थियों को दिया।
विद्यालय के सफल विद्यार्थियों को विद्यालय के निदेशक महोदय श्री निलांशु अग्रवाल, प्रधानाचार्य श्री रविन्द्र भट्ट व प्रधानाचार्या श्रीमती मीनाक्षाी शर्मा ने मिठाई खिलाकर उनका सम्मान किया।
