बिल्सी बदांयू 13 मई। बिल्सी निवासी दीप्ति वार्ष्णेय व विनीत वार्ष्णेय की होनहार बिटिया मान्या ने सीबीएसई इंटरमीडिएट की परीक्षा 95.8% मार्क पाकर उत्तीर्ण की है। मान्या उझानी के एपीएस इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा है। मान्या ने सांइस में स्कूल टाॅप किया है। मान्या की उपलब्धि पर परिजनों मे खुशी का माहौल है। मान्या के ताऊ रंजीत वार्ष्णेय सिक्की ने बताया कि मान्या ने सांइस में स्कूल टाॅप किया है। श्री वार्ष्णेय ने मान्या को शुभकामनाएं देते हुए मिठाई बांटकर खुशी व्यक्त की ।——**** अतुल वार्ष्णेय।
