म्याऊं: कस्बा म्याऊं के ब्लॉक गेट के सामने एमएफ हाईवे पर ट्रक की चपेट में आकर एक तीन वर्षीय बच्ची की हुई, मौत। वहीं बच्ची की का भाई एवं मां घायल हो गए। घटना सोमवार शाम लगभग 5 बजे की है। उसावां थाना क्षेत्र के गांव घुरेला निवासी बब्लू अपनी पत्नी सोनी एवं बेटी आरूशी एवं अपने बेटे को लेकर म्याऊं म्याऊं कपड़े दिलवाने आए थे। उसी इलेक्ट्रॉनिक रिक्शा से उसावां रोड पर नीचे उतर खड़े हुए थे। वैसे ही उसावां की तरफ से आ रहे ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया। जिससे बब्लू 3 वर्षीए बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घटना के स्थल पर खड़े लोगों ने दौड़कर ट्रक को पकड़ कर म्याऊं पुलिस को सौंप दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को म्याऊं स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। मृतक बच्ची के शब को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
