7:07 pm Wednesday , 21 May 2025
BREAKING NEWS

प्रथम संसद सत्र (13 मई )

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
👉
प्रथम संसद सत्र (13 मई)

भारत के लोकतांत्रिक इतिहास में 13 मई का दिन बहुत महत्व रखता है। इस दिन सन् 1952 में भारत की पहली संसद (First Parliament Session) का पहला सत्र बुलाया गया था। यह आधुनिक भारतीय लोकतंत्र (Indian Democracy) की शुरुआत माना जाता है, जिसके बाद देश ने कुछ उतार चढ़ाव देखने के अलावा सफल लोकतंत्र ही देखा है। तमाम चुनौतियों के बाद भी आज भारतीय संविधान (Indian Constitution) और उसकी संसदीय व्यवस्था अक्षुण्ण है जो उसकी कामयाबी ही दर्शाती है।
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹