5:10 am Wednesday , 21 May 2025
BREAKING NEWS

बिल्सी गल्ला मंडी में लेबर एवं भक्तगणों के सहयोग से भंडारे का आयोजन

बिल्सी
दिनांक 12.05.2025 को गल्ला मंडी के प्रांगण बिल्सी में लेबर एवं भक्तगणों के सहयोग से बुद्ध पूर्णिमा के उपलक्ष्य में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, इस मौके पर चेयरमैन पति/पूर्व चेयरमैन श्री ओम प्रकाश सागर जी भंडारे में भक्तजनों को प्रसाद वितरण किया।
इस मौक़े पर वालजीत,महिपाल,राजीव,धारा सिंह,हरिओम,शिव शंकर,रामोतार तेजस्वी सागर,मुनिष सागर समेत समस्त भक्त गण उपस्थित रहे