9:48 am Saturday , 24 May 2025
BREAKING NEWS

कछला- गंगा में डूबे हाथरस के दो युवक, पीएसी के गोताखोरों ने निकाले शव

उझानी बदांयू 12 मई। आज बुद्ध पूर्णिमा पर कछला गंगा में स्नान करने आऐ हाथरस जिले के सात दोस्तों में से तीन गंगा के जल में डूब गये, एक को समय रहते सकुशल निकाल लिया वहीं दो युवकों के शव को पीएसी के गोताखोरों ने बामुश्किल बाहर निकाला। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाने पर चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। कोतवाली पुलिस ने पंचनामा भरकर दोनों को जिला मुख्यालय पीएम को भेज दिया है। जानकारी के अनुसार हाथरस जिले के थाना मुरसान के गांव नगला अनी निवासी कान्हा,सोरभ, आदित्य,आकाश,विनय,अवनीत,ननका आदि आज दोपहर कछला गंगा में स्नान कर रहे थे कि अवनीत,सौरभ,विनय गंगा के गहरे जल में समाने लगे। चीख-पुकार पर घाट मौजूद एसडीएम सदर मोहित कुमार,सीओ शक्ति सिंह ने पीएसी के गोताखोरों को लगा दिया। जिसमें अवनीत को सकुशल गंगा से बाहर निकाल लिया। गहरे जल में डुबने से सोरभ 21 पुत्र राजकृष्ण व विनय 20 पुत्र चंद्र वीर को काफी देर बाद गोताखोर निकालने में सफल हुए। दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां चिकित्साधीक्षक डॉ राजकुमार गंगवार व डॉ आकांक्षा ने परीक्षण कर सौरभ व विनय को मृत घोषित कर दिया। इंस्पेक्टर नीरज मलिक ने दोनों के परिजनों को हादसे की सूचना दी। वहीं पंचनामा भर कर दोनों को जिला मुख्यालय भेज दिया। गंगा स्नान को साथ आऐ दोस्तों का रो-रोकर बुरा हाल है।———** राजेश वार्ष्णेय एमके।