शिखर इंस्टीट्यूट आफ नर्सिंग, शेखुपुर में अंतरराष्ट्रीय नर्सेज दिवस धूमधाम से मनाया गया जिसमें अतिथि के रूप में राजकीय मेडिकल कॉलेज, बदायूं की स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ जया भारती, राजकीय मेडिकल कॉलेज, बदायूं की मेट्रन श्रीमती सुनीता देवी, जिला पुरुष चिकित्सालय, बदायूं की मेट्रन श्रीमती रीता सरन, जिला महिला चिकित्सालय, बदायूँ की मेट्रन श्रीमती संतोष कुमारी, जिला महिला चिकित्सालय की ट्रेनिंग इंचार्ज श्रीमती मरियम, जिला पुरुष चिकित्सालय की सिस्टर इंचार्ज श्रीमती वंदना मौर्य, श्रीमती ऊषा पाल, श्रीमती पिंकी भारती एवं श्रीमती मंजू, आई0सी0यू0 सिस्टर इंचार्ज श्रीमती अनू के साथ जिला पुरुष चिकित्सालय, बदायूँ के फार्मासिस्ट श्री सतीश वर्मा उपस्थित रहे।
संस्थान की अध्यापिका श्रीमती ज्योति, श्रीमती माधवी एवं सुश्री सुवी द्वारा अतिथियों का माल्यार्पण कर एवं पुष्प दे कर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों एवं संस्थान की प्रधानाचार्या श्रीमती सारिका सिंह द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया गया। इसके पश्चात छात्राओं ने मनमोहक ग्रुप डांस एवं नाटक प्रस्तुत कर अतिथियों का मन मोह लिया।
संस्थान के उप-प्रधानाचार्य श्री वीरेंद्र जॉन ने अपने प्रेजेंटेशन के दौरान नर्सेज के कार्य और उद्देश्य के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि हर साल 12 मई को फ्लोरेंस नाइटिंगेल के जन्म की सालगिरह पर दुनिया भर में अंतरराष्ट्रीय नर्सेज दिवस मनाया जाता है।
अंत में संस्थान की प्रधानाचार्या द्वारा सभी नर्सिंग क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए अतिथियों को उपहार दे कर सम्मानित किया।
