उझानी बदांयू 12 मई। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासिनी ने बरेली के आंवला थाने के गांव रमनगला निवासी युधिष्ठिर पुत्र जोगराज सहित गांव के तीन लोगों पर साजिश के तहत घर से लड़की भगाकर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। दर्ज रिपोर्ट में महिला ने लिखा है कि एक बार पहले भी लड़की युधिष्ठिर के साथ जा चुकी है। इस बार दो लाख की नकदी सहित सोने-चांदी के जेवर भी साथ ले गई है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच सबइंस्पेक्टर संजय सिरोही को सोंपी है।
