उझानी बदांयू 12 मई। कोतवाली क्षेत्र के गांव बरामयखेडा निवासी प्रमोद शर्मा पुत्र जगदीश शर्मा ने कोतवाली पुलिस में अज्ञात चोरों पर अपने खेत के ट्यूबवेल से सोलर पैनल चोरी करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। लिखा है कि चार प्लेट अज्ञात चोर ले गये व एक को क्षतिग्रस्त कर गये।इंस्पेक्टर नीरज मलिक ने जांच सबइंस्पेक्टर दिनेश सिंह को सोंपी है।
