बदायूं जिले के दातागंज थाना क्षेत्र में रविवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा डहरपुर गांव के पास हुआ, जहां एक अज्ञात कंटेनर ने बाइक को टक्कर मार दी।
थाना मूसाझाग क्षेत्र के मुड़सेना गांव निवासी धर्मेंद्र (42) अपने बहनोई रामकुमार (32) निवासी रंझौरा, थाना बिनावर, और रामकुमार के दो बेटों आदित्य व कार्तिक के साथ शाहजहांपुर के बांडीया गांव में शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे। रात करीब एक बजे हादसे में सभी घायल हो गए।
चारों को जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने धर्मेंद्र को मृत घोषित कर दिया। बाद में रामकुमार की भी मौत हो गई। घायल बच्चों का इलाज राजकीय मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।