उझानी बदांयू 12 मई।
धर्म नगरी कछला में बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए पहुंचे। मान्यता है कि बुद्ध पूर्णिमा के दिन स्नान करने से असीम पुण्य की प्राप्ती होती है।
बुद्ध पूर्णिमा यानि भगवान विष्णु का धरती पर भगवान बुद्ध रूप में अवतरण का दिन, बुद्ध पूर्णिमा का स्नान तीर्थ नगरी कछला में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आधी रात से ही शुरू हो गया। इस अवसर पर स्नान करने के लिए दूर दूर से श्रद्धालु धर्म नगरी कछला के भागीरथी घाट पर आये । ऐसी मान्यता है कि बुद्ध पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने, गंगा की पूजा अर्चना करने से असीम पुण्य का लाभ मिलता है।
बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर गंगा स्नान करने के लिए रात से ही श्रद्धालुओं का कछला घाट पर पहुंचना शुरू हो गया था। श्रद्धालुओं के यहाँ पहुंचने और गंगा स्नान करने का सिलसिला दोपहर तक बदस्तूर जारी रहा।
मान्यता है कि बुद्ध पूर्णिमा के दिन भगवान विष्णु ने धरती पर बुद्ध रूप मे अवतार लिया था। भगवान बुद्ध ने ज्ञान प्राप्त कर समाज को नयी दिशा प्रदान की थी। भगवान बुद्ध से ज्ञान को प्राप्त करने की कामना के लिये आज भगवांन बुद्ध की आराधना की जाति है। सनातन धर्मं के अनुसार बुद्ध पूर्णिमा पर गंगा स्नान का विशेष महत्व है। पूर्णिमा स्नान पर कछला आने वाले श्रद्धालुओं की भारी संख्या नजर आई। ऐसी मान्यता है कि आज के दिन दान पुण्य का विशेष महत्त्व है मां गंगा सबकी मनोकामना पूरी करती है।
श्रद्धालुओं की लगातार बढ़ती भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद रहा।