8:36 am Thursday , 29 May 2025
BREAKING NEWS

यज्ञ महोत्सव जनसंपर्क अभियान तेज, बनाए अनेक यजमान*

यज्ञ महोत्सव 2025
(5 जून से 9 जून तक होगा यज्ञ )
🌷बिल्सी, बिल्सी बिसौली मार्ग पर स्थित यज्ञ तीर्थ गुधनी में आर्य समाज के तत्वाधान में होने वाले यज्ञ महोत्सव 2025 के निर्देशक आचार्य संजीव रूप अपने सहयोगियों के साथ जनपद भर में जनसंपर्क कर रहे है ! आज बिल्सी के बाबा इंटरनेशनल स्कूल में पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष अनुज वार्ष्णेय तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी संजीव कुमार सिंह को आमंत्रण दिया ! इसके बाद इस्लामनगर में नगर के प्रतिष्ठित संजीव कुमार सक्सेना, श्रवण कुमार आर्य , संजीव कुमार गुप्ता , वीरेन्द्र बॉबी, पूर्व चेयरमेन वीरेन्द्र लीडर, कुलदीप आर्य, महराज सिंह, ओम प्रकाश गुप्ता आदि को निमंत्रण देकर चरसौरा, उघेती, सिद्ध बरौलिया, नगला वन में अध्यापक महीपाल सिंह, नरेन्द्र सिंह आदि को यजमान बनाया गया । खितोरा से मोहन गांधी, पिण्डौल से डॉ गुप्ता खैरी से डाँ अमित गुप्ता को यजमान बनाया गया !

error: Content is protected !!