3:15 pm Thursday , 29 May 2025
BREAKING NEWS

25 लोग आऐ, खाया-पिया दहेज पर बात अटकी बिना गोदभराई के बेरंग रिपोर्ट दर्ज

बदांयू 11 मई। कादरचौक थाने के एक गांव निवासी ने पीलीभीत के एक रिटायर्ड बैंक कैशियर पर 25 लोगों के साथ गोदभराई को आने के बाद खाया-पिया खातिरदारी कराई ओर दहेज की बात अटकने पर पहले से लिए तीन लाख वापस किए बगैर बेटी की गोदभराई किऐ बिना रिश्ता तोड बेरंग हो लिए। पीड़ित पिता ने कादर चौक थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। दर्ज रिपोर्ट में लिखा है कि उसने अपनी फार्मेसिस्ट बेटी का रिश्ता कृष्णा कालोनी पीलीभीत निवासी स्टेट बैंक के रिटायर्ड कैशियर रामदास के बेटे योगेश उर्फ सोनू से तय किया। रिश्ता बरेली निवासी रघुवीर ने तय कराया था। बेटी के पिता ने लिखा कि 26-3-25 को पांच लोग लड़की देखने आऐ ओर 11 लाख में रिश्ता तय हुआ। तीन लाख नकद लडके के पिता को दे दिए ओर जोर-शोर से गोदभराई की तारीख 7-5-25 तय हुई। आरोपी रामदास अपने पुत्र पत्नी बहू व 25 नाते रिश्तेदारों संग गोदभराई को आया। खातिरदारी कराई खाया-पिया ओर 11 लाख की फिर मांग करने लगा तीन लाख पहले के काटने को तैयार ना हुआ। इसी बात पर बात बिगड़ी ओर बिना गोदभराई किऐ निकल गया। पीड़ित ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। कादर चौक पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

error: Content is protected !!