उझानी बदांयू 11 मई।
तेज धूप और भीषण गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए है। शनिवार को भी मौसम काफी गर्म रहा। सुबह से ही चटक धूप ने लोगों को परेशान कर दिया। आज 11 बजे ही तापमान 35 डिग्री तक जा पहुंचा। पिछले दो दिनों में गर्मी ने फिर से रफ्तार पकड़ ली है। रविवार की सुबह से ही तेज धूप खिलनी शुरू हो गई। जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया, वैसे-वैसे ही धूप के तेवर तल्ख हो गए। धूप के संपर्क में आने वाले लोगों को शरीर झुलसाने वाली गर्मी का अहसास हुआ। दोपहर तक पारा 42 डिग्री को पार कर गया।
उस पर भी विधुत विभाग की दोपहर दो बजे से 4 बजे तक होने वाली बिजली कटौती से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पडा। ऐसे में कुछ दूर चलते ही लोगों का हलक सूखने लगा। प्यास बुझाने के लिए लोगों ने शिकंजी, गन्ने के जूस, समेत अन्य पेय पदार्थों का सहारा लिया। दोपहर के समय शहर के बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा।——————-* राजेश वार्ष्णेय एमके।