म्याऊं: अलापुर थाना क्षेत्र कस्बा म्याऊं में ही उसावां रोड पर मोबाईल की दुकान का ताला तोड़कर, लाखों की चोरी कुछ दिन पहले हुई थी। कस्बा म्याऊं के उसावां रोड पर खान मार्केट में मौर्या मोबाईल शॉप की दुकान है। जहां 8 अप्रैल की बीती रात, किसी समय अज्ञात चोरों ने की शटर का तोला तोड़ कर। दुकान से एक लैपटॉप, बैटरा, प्रिंटर, मोबाईल एवं 6000 रुपए कि नगदी पार कर दी। जब सुबह में एक सामने के दुकानदार अपनी दुकान पर पहुंचे। तो मौर्या मोबाईल शॉप की दुकान का शटर आधा खुला हुआ था। जिसकी जानकारी सामने वाले दुकानदार ने मौर्या मोबाईल के मालिक दलेलनगर निवासी विवेक कुमार पर पहुंचे, तो देखा। दुकानदार से लैपटॉप, मोबाईल फोन, प्रिंटर, बैटरा एवं नगदी गायब थी। जिसकी जानकारी दुकानदार विवेक मौर्या ने चौकी इंचार्ज को दी। जानकारी देने पर चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंच कर, पीड़ित से पूछताछ की थी। जिसके बाद दोपहर के समय दुकानदार ने अलापुर थाना अध्यक्ष को घटना की तहरीर दी थी। वहीं अप्रैल में ही घटना की तीन दिन बाद म्याऊं पुलिस ने पीड़ित से दूसरी तहरीर बनवाकर घटना के तीन दिन मुकदमा दर्ज किया था। जिसके बाद से आज तक अज्ञात चोर पुलिस की पकड़ से बाहर है। वहीं कुछ दिन बाद कस्बा के गौतरा रोड पर कोल्डस्टोर के पास एक खेत में दो गैस कटर, एक गैस सिलेंडर एवं गिल्फश आदि सामान मिला था। जिस सभी संदिग्ध सामान को पुलिस ने रखकर, आज तक यह जहमत नहीं उठाई कि यह सामान कहां से आया और क्यों आया। जबकि यह सभी संदिग्ध सामान मिलने से एक माह पूर्व में कस्बा म्याऊं की प्रथमा बैंक सामने महिला सर्राफ व्यवसायी रेशु वर्मा पत्नी विष्णु वर्मा की दुकान का लॉक तोड़ कर लाखों की चोरी हुई थी। वहीं अब इसी दुकान से महिला सर्राफ व्यवसायी रेशु वर्मा से 8 मई को मिर्ची गैंग ने महिला सर्राफ व्यवसायी के आंखों में मिर्च मारकर, दो सोने की चैन लेकर भाग गया। जिसका भी पुलिस आज तक कुछ पता नहीं लगा सकी। यह घटनाएं क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई हैं।
