कुंवर गांव संवादाता
कुँवरगावं थाना क्षेत्र में अज्ञात चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है,अभी बीते बुद्धवार को ही थाना क्षेत्र के गांव पड़ौलिया से अज्ञात चोर दो भैंसो को लेकर फुर्र हो गये अब फिर
थाना क्षेत्र के एक गांव में बीती रात अज्ञात चोरों ने चार किसानों के निजी नलकूपों को निशाना बना लिया जहां अज्ञात चोर एक किसान के टूबैल से तीन कुंटल लहसन सहित हजारों का सामान चोरी कर ले गए । किसानों ने डायल 112 पुलिस व थाना पुलिस को सूचना दी है।
थाना कुंवर गांव क्षेत्र के गांव हरीनगला में शुक्रवार रात अज्ञात चोरों ने किसान दिनेश , झब्बू हरीनगला व गौंटिया निवासी सेवाराम और मुनेन्द्र के निजी नलकूप में नकब लगा लिया जहां अज्ञात चोर सेवाराम के टूबैल में रखा तीन कुंटल लहसन ,50 किलो पानी का पाइप , बैटरी , स्टार्टर चोरी कर ले गए वहीं अन्य किसानों के नलकूपों से स्टार्टर ,केबिल चोरी कर ले गए ।किसान शनिवार , सुबह खेतों पर पहुंचे तो उन्हें टूबैलो में नकब लगे मिले और सामान गायब था जिसके बाद किसानों ने डायल 112 पुलिस को सूचना दी मौके पर पुलिस ने पहुंच कर जांच की । किसानों पुलिस की रात्रि गश्त पर सवाल उठाए हैं कि रात में चोरों की आवाजाही रहती है एक दिन पहले पड़ौलिया में भी किसान दो भैंस अज्ञात चोर खोल ले गए । पुलिस रात में गश्त नहीं करती है जिससे चोरों के हौंसले बुलंद हैं ।किसान सेवाराम ने थाने में तहरीर देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है ।। पुलिस मामले की जांच कर रही है ।।
रिपोर्टर अनुज रस्तोगी कुंवर गाँव