5:58 pm Thursday , 29 May 2025
BREAKING NEWS

पाकिस्तान के पक्ष में सोशल मीडिया पर वीडियो की वायरल, मुकदमा दर्ज

म्याऊं: भारत-पाक तनाव के बीच मुजफ्फरनगर के एक शख्स ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल की। जिसमें वह समस्या आने पर पाकिस्तान के साथ की रहने की बात कह रहा है। उधर, वीडियो वायरल होते ही हजरतपुर पुलिस ने भारत-पाक तनाव के बीच मुकदमा दर्ज कर, उसकी तलाश जारी कर दी है। जिसमें वह पोस्ट की वीडियो पाकिस्तान के समर्थन में है। वीडियो के वायरल होते ही पुलिस हरकत में आ गई और आरोपी के खिलाफ मुकदमा लिख कर तलाश जारी कर दी है। बतादे कि हजरतपुर थाना क्षेत्र के गांव चितरी निवासी सदाव पुत्र नूरखा दिल्ली में रहकर काम करता है। जहां से सोशल मीडिया पर अपने अकाउंट से एक वीडियो शेयर की। जिस वीडियो में पाकिस्तान साथ समस्या आने पर खड़े रहने की बात है। जो बीडीओ पुलिस ने देखी तो उसके खिलाफ सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर, आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।

error: Content is protected !!