उझानी पुलिस द्वारा हरियाणा मार्का की अवैध शराब 44 बोतल शराब ब्लेण्डर प्राइड, 67 हाफ अंग्रेजी शराब ब्लेण्डर प्राइड तथा 15 अदद क्वार्टर अंग्रेजी शराब ब्लेण्डर प्राइड मय ईको स्पोर्ट कार सहित 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ, डॉ0 बृजेश कुमार सिह के आदेशानुसार जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत, अपर पुलिस अधीक्षक नगर अमित किशोर श्रीवास्तव के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी उझानी शक्ति सिंह के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक उझानी के नेतृत्व में सदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग अभियान के दौरान दिनांक 09.05.2025 की रात्रि में SOG टीम की मदद से बितरोई फाटक से पहले देहमू गांव को जाने वाले रोड़ ईको स्पोर्ट कार संख्या DL12CB3321 में अवैध तरीके से हरियाणा मार्का की शराब बेचने वाले सुरेंद्र पुत्र कालीचरण निवासी N 251 प्रेम नगर 2 किराडी सुलेमान नगर थाना प्रेम नगर दिल्ली उम्र 38 वर्ष मूल निवासी ग्राम तियोंथा थाना बेनीपटी जिला मधुबनी बिहार को मय अवैध हरियाणा मार्का शराब के साथ गिरफ्तार किया । जिसके सम्बन्ध में थाना उझानी पर मु0अ0स0 177/2025 धारा- 60/63 Ex Act पंजीकृत किया गया। अभियुक्त सुरेन्द्र उपरोक्त द्वारा हरियाणा से अवैध तरीके से शराब बेचने के लिए अपनी ईको स्पोर्ट कार संख्या DL12CB3321 में सीट के नीचे शराब को छुपाने के लिए जगह बनायी गयी है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-
सुरेन्द्र पुत्र कालीचरण निवासी N 251 प्रेम नगर 2 किराडी सुलेमान नगर थाना प्रेम नगर दिल्ली उम्र 38 वर्ष मूल निवासी ग्राम तियोंथा थाना बेनीपटी जिला मधुबनी बिहार
बरामदगीः- कुल गत्ते के कार्टून की संख्या – 05
• 44 बोतल शराब ब्लेण्डर प्राइड प्रत्येक बोतल 750ML जिसपर FOR SALE IN HARIYANA ONLY तथा ULTRA PREMIUM WHISKY का स्टीकर लगा है ।
• 67 हाफ अंग्रेजी शराब ब्लेण्डर प्राइड प्रत्येक हाफ 375 ML जिसपर FOR SALE IN HARIYANA ONLY तथा ULTRA PREMIUM WHISKY का स्टीकर लगा है।
• 15 अदद क्वार्टर अंग्रेजी शराब ब्लेण्डर प्राइड प्रत्येक क्वार्टर 180ML जिसपर FOR SALE IN HARIYANA ONLY तथा ULTRA PREMIUM WHISKY का स्टीकर लगा है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. उ0नि0 श्री कपिल कुमार थाना उझानी, बदायूँ ।
2. का 1130 सतेंद्र कुमार थाना उझानी, बदायूँ ।
3. का0 1949 आकाश कुमार थाना उझानी, बदायूँ ।
4. SOG टीम जनपद बदायूं ।