11 मई 2025 को “तिरंगा यात्रा” का आयोजन किया जा रहा है। यह यात्रा देशप्रेम और राष्ट्रीय एकता के रूप में निकाली जा रही है, जिसमें आपकी एवं आपके विभाग/कार्यालय में कार्यरत समस्त कार्मिकों की सहभागिता अनिवार्य है। जनपद बदायूं में तिरंगा यात्रा पुलिस लाइन ग्राउंड बदायूं से प्रारंभ होकर निर्धारित रूट से होती हुई पुलिस लाइन ग्राउंड में ही समाप्त होगी।
अतः उक्त के संबंध में समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया जाता है कि आप स्वयं एवं अपने विभाग/कार्यालय में कार्यरत समस्त कार्मिकों के साथ दिनांक 11.05.2025 को प्रातः 8:00 बजे तक पुलिस लाइन ग्राउंड, बदायूँ में अनिवार्य रूप से एकत्रित होना सुनिश्चित करें।