5:43 pm Wednesday , 28 May 2025
BREAKING NEWS

बिसौली – इंस्पेक्टर हरेंद्र सिंह की अगुवाई में पुलिस कर्मियों ने सुरक्षा का एहसास कराया

बिसौली बदायूं। नगर में पुलिस इंस्पेक्टर हरेंद्र सिंह की अगुवाई में पुलिस कर्मियों ने मार्च कर सुरक्षा का एहसास कराया। विभिन्न बाजारों भीड़भाड़ वाले स्थान और सार्वजनिक जगहों पर पुलिसकर्मियों ने कानून व्यवस्था का जायजा लिया। पैदल ग्रस्त के दौरान श्री सिंह ने मातहतों को निर्देशित किया कि वह आने जाने वाले हर एक लोगों और वाहनों की बारीकी से जांच करें और संदिग्ध किस्म के लोगों पर पहली नजर रखें। इंस्पेक्टर हरेंद्र सिंह ने गश्त के दौरान लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं जानी। उन्होंने लोगों को चेताया कि किसी तरह की गलत हरकत या अशांति फैलाने की कोशिश की तो किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। गश्त के दौरान भारी पुलिस बल मौजूद रहा। इस दौरान एसएसआई शिवेंद्र भदौरिया, हाईवे चौकी प्रभारी मुकेश कुमार, बुध बाजार चौकी इंचार्ज अमित चौहान, एसआई योगेन्द्र कुमार, देवेंद्र पाल, राजीव विश्नोई, राघव कुमार, अंकित कुमार, मोहित कुमार, संजीव चौहान, नेमसिंह, समयपाल आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!