श्री राजपूत करणी सेना जिला अध्यक्ष ने बड़े धूमधाम से मनाई महाराणा प्रताप जयंती और कहां महाराणा प्रताप हमारे शौर्य और साहस का प्रतीक है इस मौके पर सॉरी ठाकुर यश ठाकुर प्रथम चौहान यश चौहान मंजीत प्रताप समर प्रताप रमेश चौहान रानू ठाकुर जसपाल चौहान पुलकित सिंह ऋषभ ठाकुर लोकेश ठाकुर कुशाग्र ठाकुर सुमित ठाकुर विवेक चंदेल संदीप चंदेल निर्भय तोमर नितिन ठाकुर सुरेश ठाकुर अक्षय ठाकुर सुदेश ठाकुर आदि लोग मौजूद रहे
