उसहैत पुलिस द्वारा एक वांछित अभियुक्त को मय आला कत्ल लोहे की रॉड सहित गिरफ्तार किया गया
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ डा0 बृजेश कुमार सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध गिरफ्तारी अभियान के अन्तर्गत आज दिनाँक 08-05-2025 को थाना उसहैत पुलिस द्वारा पंजीकृत मु0अ0सं0 78/25 धारा 115(2)/352/105/3(5) BNS के वाँछित अभियुक्त 1. मुन्ने उम्र 55 वर्ष पुत्र बृजपाल निवासी ग्राम चिरानी थाना उसहैत जिला बदायूँ को मय घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल (राड) के गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण को समय से समक्ष मा0 न्यायालय पेश किया गया ।
आपराधिक इतिहास
1. मुन्ने उम्र 55 वर्ष पुत्र बृजपाल निवासी ग्राम चिरानी थाना उसहैत जिला बदायूँ
1. मु0अ0सं0 78/25 धारा 115(2)/352/105/3(5) BNS
अभियुक्त के कब्जे से बरामद आलाकत्ल का विवरण
01 अदद लोहे की राड़
गिरफ्तार करने वाली टीमः-
1.थानाध्यक्ष श्री विक्रम सिंह थाना उसहैत, बदायूँ ।
2.उ0नि0 श्री सुनील कुमार थाना उसहैत, बदायूँ ।
3.हे0का0 619 राजेश कुमार थाना उसहैत, बदायूँ ।
5.का0 1214 ओमवीर सिंह थाना उसहैत, बदायूँ ।