उझानी बदांयू 8 मई। उझानी के बरी बाइपास पर नवनिर्मित महाराणा प्रताप चौक का उद्घाटन कल 9 मई को शोभायात्रा के साथ केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा करेंगे। वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह चौहान व समाजसेवी ठाकुर अमित प्रताप सिंह ने बताया कि नगर में महाराणा प्रताप की जयंती पर सुबह क्षत्रिय भवन में हवन-पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा दोपहर दो बजे महाराणा प्रताप चौक के अनावरण के साथ शोभायात्रा निकाली जाएगी जो नगर पालिका के उमंग पार्क पर समाप्त होगी। केन्द्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा महाराणा प्रताप की मूर्ति का अनावरण कर चौक का शुभारंभ करेंगे। इस मौके पर ठाकुर महाराज सिंह एमएलसी, दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह, पूर्व मंत्री जयवीर सिंह, पूर्व मंत्री विमल कृष्ण अग्रवाल, पूर्व चेयरमैन अनुज वार्ष्णेय, ब्लाक प्रमुख अतेन्द्र सिंह, आदि की मोजूदगी में कार्यक्रम सम्पन्न होंगे।
