बदायूं 7फरवरी को व्यापारियों एवं अधिवक्ताओं ने उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष एवं व्यापारी नेता नवनीत गुप्ता शोंटू विपिन अग्रवाल एवं सुभाष शर्मा एडवोकेट के नेतृत्व में स्थानीय भामाशाह चौक पर एकत्रित होकर भारतीय सेना के उत्साहवर्धन के लिए तिरंगा हाथों में लहराते हुए भारत माता की जय बंदेमातरम के गगनभेदी उदघोष करते हुए भारतीय सेना के वीर जवानों के लिए सैल्यूट कर उनके लिए आपरेशन सिंदूर के लिए हृदय से अभिनंदन किया
व्यापारी नेता नवनीत गुप्ता शोंटू ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कूटनीति के तहत भारतीय सेना के वीर जवानों ने आपरेशन सिंदूर चला कर गत दिनों पहलगाम में शहीदों के हत्याओं के बदले आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर मटियामेट करके देश के लिए गौरवान्वित किया है इसके लिए भारत देश की आम जनमानस का मस्तक गर्व से ऊंचा किया हैं
व्यापारी नेता विपिन अग्रवाल ने कहा कि देश की जनता भारतीय सेना के वीर जवानों के लिए तिरंगा लहराकर कर उनका उत्साहवर्धन कर उनका हार्दिक अभिनंदन करती है
व्यापारी नेता राजेश गुप्ता ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कूटनीति के आगे आतंकियों के पनाहगार पाकिस्तान को बहुत अच्छा सबक सिखाने के लिए एयर स्ट्राइक से आतंकियों के हौसले पस्त कर दिए हैं
एडवोकेट सुभाष शर्मा ने कहा कि पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए ठोस रणनीति बनाकर अंतरराष्ट्रीय राष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान को बेनकाब किया जाए
इस मौके पर नवनीत गुप्ता शोंटू,विपिन अग्रवाल,सर्वेश गुप्ता,दिनेश गुप्ता,राजेश गुप्ता, भुवनेश महेश्वरी,सुभाष शर्मा एडवोकेट,रजनी मिश्रा,संजीव शर्मा,संजय गुप्ता, प्रमोद गुप्ता,संजीव आहूजा, अमित वैश्य, कुलदीप वैश्य, मुनेंद्र कुमार सिंह एडवोकेट,अशोक सक्सेना,अनिल गुप्ता, आदि काफी संख्या में लोग मौजूद रहे