6:39 am Thursday , 29 May 2025
BREAKING NEWS

बदायूं के गांव बितरोई के ओमी कश्यप राजस्थान में खेलेंगे 66 सुपर लीग

उझानी बदांयू 7 मई। ओमी कश्यप ने जिला का मान बढ़ाया है। उन्हें 10 से 18 जून तक राजस्थान में होने वाली 66 सुपर लीग में खेलने का मौका मिला है । ओमी की उपलब्धि पर उनके परिजनों और उनके साथी क्रिकेट प्रेमियों ने उन्हें बधाई दी।‎ वर्तमान में वो हरियाणा जिले के गुरुग्राम शहर की किर्क्रेट अकादमी में प्रैक्टिस करते हैं।

‎ओमी ने बताया कि 66 सुपर लीग के तहत 10 से 18 जून तक राजस्थान के झालावाड़ में क्रिकेट प्रतियोगिता होगी। इसके लिए 15 मई को खिलाड़ियों के चयन के लिए बोली लगेगी। जिसमें लेफ्ट आर्म मीडियम गेंदबाज ओमी का बेस प्राइस एक लाख रुपए निर्धारित किया गया है।
‎बताते चलें कि इस लीग में इंडिया के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ ही श्रीलंका, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका समेत कई देशों के खिलाड़ी शामिल होंगे ।
‎ओमी ने बताया कि पवन नेगी, ईसरू उदाना, स्टुअर्ट बिन्नी, उपल थरंगा ,ईश्वर पांडे, और सौरभ तिवारी जैसे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ खेलना किसी सपने से कम नहीं है।
‎ओमी का कहना है कि उनकी इस कामयाबी के पीछे उनके पिता आनंद कश्यप का अहम रोल है उन्होंने बताया कि जब वह पहली बार घर से ट्रायल देने के लिए जा रहे थे तो उनके पास जाने के लिए भी पैसे नहीं थे तब इनके पिता जी ने मजदूरी करके पैसों की व्यवस्था कर उन्हें ट्रायल के लिए भेजा था। ओमी ने बताया कि वो तीन भाई और एक बहन हैं उन्होंने बताया कि उनका एक बड़ा भाई है और एक छोटा भाई है।

error: Content is protected !!