बदायूं। उत्तर प्रदेश राजपूत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष और ऑल इंडिया रिपोर्टर्स एसोसिएशन (आईरा) के पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी हामिद अली खान राजपूत ने कहा कि हमारी सेना ने आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की है। उन्होंने कहा कि भारत ने केवल आतंकी शिविरों को निशाना बनाया, जिससे कार्रवाई गैर-उग्रवादी और केंद्रित रही।
उन्होंने भारतीय सेना की तारीफ करते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर आतंकवाद के खिलाफ भारत की दृढ़ इच्छाशक्ति का प्रतीक है। हमारी सेना ने साहस और शक्ति का परिचय दिया है। हमारी सेना ने पहलगाम में हुए बर्बर आतंकी हमले का जवाब देते हुए पाकिस्तान के अंदर घुसकर नौ आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया है।
उन्होंन कहा इस सर्जिकल और सटीक जवाबी कार्रवाई को लेकर हमें अपने देश की सेना पर गर्व है। उन्होंने कहा कि कहा कि पूरा देश भारतीय सेना के साथ खड़ा है।
