गत वर्ष की भांति भी इस वर्ष भी आज दिनांक 6 मई 2025 से 20 मई 2025 तक उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी लखनऊ एवं तरंग स्कूल का म्यूजिक बदायूं के सहयोग से ग्रीष्मकालीन तबला वादन कार्यशाला का शुभारंभ तरंग स्कूल का म्यूजिक बदायूं पथिक चौक पर शाम 4:00 से 6:00 बजे तक किया गया। इस कार्यशाला के प्रशिक्षक डॉ मदन मोहनलाल ने तबले की बारिकियों के बारे में विद्यार्थियों को बताया, जिसमें की किस लय में कौन सी ताल बजना चाहिए तथा बोलो का निकास कैसे होना चाहिए। इस प्रकार 20 मई 2025 तक चलने वाली कार्यशाला में तबले के बारे में विद्यार्थियों को प्रशिक्षित किया जाएगा। डॉ मदन मोहनलाल का कहना है कि इस प्रशिक्षण से तबले के विद्यार्थियों को बहुत लाभ होगा। प्रशिक्षण में कई छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। डॉ मदन मोहन लाल का कहना है कि नई पीढ़ी को भारतीय संस्कृति व भारतीय संगीत से जोड़ने के लिए इस प्रकार की कार्यशाला तरंग स्कूल ऑफ़ म्यूजिक, बदायूँ द्वारा समय समय पर आयोजित की जाती रहती है।
