युवा मंच संगठन ने तिलक और कलावा के सम्मान में हिन्दू मैदान का नारा देकर शिक्षाओं के सस्पेंड ना किये जाने पर शिक्षा विभाग बदायूं का पुतला दहन नगर पंचायत उसहैत में किया
आज दिनांक 06/05/2025 को युवा मंच संगठन के द्वारा ध्रुव देव गुप्ता के नेतृत्व में अस्तल मंदिर वाले तिराहे पर कलावा और तिलक लगाये जाने से स्कूल टीचर सविता और फरहा के विरोध में अब तक सस्पेंड ना किया जाने के विरोध में शिक्षा विभाग के जिम्मेदारों का सांकेति पुतला दहन कर हिधू धर्म की आस्था के प्रतीक तिलक और कलावे के सम्मान में नारे लगाए सविता और फरहा को सस्पेंड करो बर्खास्त करो , तिलक और कलावे के सम्मान में हिंदू मैदान में
पुतला दहन कर युवा मंच संगठन के अध्य्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता ने कहा दातागंज के विधायक राजीव कुमार बब्बू भईया से भी शिकायत की गई जिन्होंने अधिकारियों से बात कर मामले को गंभीरता से लिया है और आश्वस्त कराया है ऐसे शिक्षको के कार्यवाही कराई जाएगी संगठन ने प्रण किया इन शिक्षकों का सस्पेंशन नही होता है संगठन अपना विरोध जारी रखेगा ।
युवा मंच संगठन के जिला उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र श्रीवास्तव एवं विवेक शर्मा राकेश राजपूत ने कहा कि उसहैत में कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय की टीचर सविता और फरहा ने हिदू भावना को आहत किया है छः साल की बहन का कलावा तिलक उतरवाया और शिक्षिका ने कहाँ की तिलक लगाने से लडके छेड़छाड़ करते जिन पर अबतक कोई कार्यवाही नहीं की संगठन ने आज सांकेतिक पुतला दहन किया है अगर कल तक दोनो अध्यापिकाओं को सस्पेंड नही किया तो सड़क उतर कर शिक्षा विभाग बदायूं के खिला प्रदर्शन धरना जाम लगाया जाए , यह बिल्कुल बर्दाश्त नही किया जाएगा की हिंदू आस्था के प्रतीक कलावा और तिलक का कोई विरोध करे
पुतला दहन धरना प्रदर्शन में अजय मिश्रा पुष्पेंद्र श्रीवास्तव विवेक शर्मा राकेश राजपूत उदित मौर्य रविंद्र दिवाकर रिंकू दिवाकर अनमोल बाल्मिकी लकी शर्मा अरविंद सक्सेना अंगद सक्सेना राम कबीर सक्सेना शिवा सक्सेना रवि माथुर राहुल श्रीवास्तव अंकुर गुप्ता अंकित सिंह शिवा श्रीवास्तव संतोष श्रीवास्तव मिलन गुप्ता अमित गुप्ता सुरेश माथुर छवि अमन सैनी कौशल गुप्ता आदि दर्जनों की संख्या में उपस्थित रहे ।
भवदीय
ध्रुव देव गुप्ता
राष्ट्रीय अध्यक्ष
युवा मंच संगठन