2:27 pm Wednesday , 28 May 2025
BREAKING NEWS

गंगा में उछल कूद करते समय गहरे पानी में डूब कर 11 वर्षीय बालक की मौत

,

सहसवान (बदायूं) सहसवान तहसील क्षेत्र में बहने वाली गंगा के निकटवर्ती ग्राम को को टोटपुर करसरी के मजरा बसौलिया निवासी बू अली का 11 वर्षीय पुत्र साकिब सुबह 8:00 बजे के लगभग अपने हम उम्र दोस्तों के साथ गंगा में नहाने गया था जहां वह दोस्तों के साथ उछल कूद कर रहा था कि अचानक साकिब का पैर गहरे पानी से भरे गड्ढे में चला गया और वह जब डूबने लगा उसकी की पुकार सुनकर साथ नहा रहे दोस्तों ने भी उसे निकालने का प्रयास किया परंतु जब प्रयास सफल हो गया और दूर-दूर तक जब साकिब गंगा नदी के पानी में दिखाई नहीं दिया तब उसके दोस्त भागते हुए गांव में पहुंचे मामले की जानकारी तत्काल परिजनों एवं ग्रामीणों को दी तो परिजनों एवं ग्रामीणों में हाहाकार होने लगा भारी तादाद में परिजन एवं ग्रामीणों को लेकर साकिब के साथी मौके पर पहुंचे तो अनेक ग्रामीण गंगा में कूद गए जैसे तैसे खोजबीन करके 12:00 बजे के लगभग साकिब का शब मृत अवस्था में गंगा नदी से बाहर निकाला। सूचना मिलती राजस्व कर्मचारी तथा थाना कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई परिजनों को समझा बूझकर उन्होंने मृतक साकिव का पीएम कराने के लिए कहा तो परिजनों ने इनकार कर दिया जिस पर राजस्व कर्मचारी तथा पुलिस कर्मचारी वापस चले आए परिजनों ने देर शाम मृतक साकिब के शब का ग्राम के पैतृक कब्रिस्तान में दफ़न कर दिया। घटना से परिवार जनों का रोते-रोते बुरा हाल है

/रविशंकर

error: Content is protected !!