12:59 pm Thursday , 29 May 2025
BREAKING NEWS

जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व पदाधिकारीयों ने बिसौली में आवारा पशुओं और बंदरों की रोकथाम हेतु ज्ञापन सौंपा

जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व पदाधिकारीयों ने बिसौली में आवारा पशुओं और बंदरों की रोकथाम हेतु धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। आज दिनांक 5-5-20 25 उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य पूर्व जिला उपाध्यक्ष सोमेंद्र यादव के नेतृत्व में ग्राम पंचायत मलखानपुर के ग्रामीणों ने आवारा पशु तथा बंदरों से परेशान होकर तीन सूत्री ज्ञापन जिलाधिकारी महोदय बदायूं के नाम उप जिलाधिकारी बिसौली की अनुपस्थिति में स्टेनो जहीर आलम को सौंपा और मांग की हम सभी किसान रात दिन जाग कर अपनी फसलों की रखवाली करते हैं जरा सी चूक में या नींद आने पर हमारी फसल बर्बाद हो जाती हैं महंगाई का समय है फसल बर्बाद होने की भरपाई न करने से ग्रामीणकिसान कर्ज में डूबते जा रहे हैं तथा आवारा पशुओं से बहुत परेशान है सभी ग्रामीणों की मांग है कि प्रशासन द्वारा बंदरों को वन में उचित स्थान पर छोड़ जाए आवारा पशुओं को किसी सुरक्षित स्थान पर बड़ी गौशाला में पहुंचाया जाए जिससे किसान कृषि कार्य सही से करते हुऐ अच्छी फसल उगा सके और उसका वाजिब दाम उपज का प्राप्त कर सकें। बंदरों के आतंक से गांव मे बच्चे भयभीत है आए दिन बच्चों को बंदर काट लेते हैं जिसके वैक्सीन के लिए टीका लगवाने ग्रामीणों को आसफ पुर स्वास्थ्य केंद्र पर जाना पड़ता है। सोमेंद्र यादव ज्ञापन देते समय कहां है यदि किसानों की समस्या का जल्द समाधान नहीं हुआ तो बहुत किसानों के साथ तहसील परिषद में धरना प्रदर्शन करने पर मजबूर होंगे इसके लिए शासन और प्रशासन जिम्मेदार होगा । संचालन पूर्व जिला महासचिव विधानसभा प्रभारी कृष्ण वीर मौर्य ने करते हुए कहा कि उक्त समस्या का जल्द से जल्द निदान करने की मांग की और कहां यदि समय से किसने की समस्या का निदान अगर नहीं होगा तो हम सभी ग्रामीणों के साथ धरना प्रदर्शन करने पर बा ध्य होंगे। पूर्व जिला संगठनमंत्री ठाकुर लोकपाल सिंह जी ने भी अपने विचार व्यक्त किये । धरना प्रदर्शन एवं ज्ञापन देने वालों में पूर्व जिला सचिव जयपाल सिंह यादव ,जसवीर मौर्य ,ओमप्रकाश मौर्य मुन्नालाल, जितेंद्र, मुंशीलाल मौर्य ,रोहित मौर्य ,अजय पाल मौर्य ,नरेश पाल मौर्या सतपाल मोरिया, ओमकार मौर्य, श्रीपाल मौर्य ओमवीर मौर्य, योगेश कुमार मोरिया पान सिंह मौर्य, नारायण सिंह मोरिया जगपाल सिंह ,वीर सिंह ,जगन्नाथ ,उदयवीर सिंह, राम अवतार मोरिया, प्रेम शंकर मोरिया, वीरपाल मोरिया ,सोहनलाल मौर्य रामकुमार मौर्य, किशनवीर मौर्य, विष्णु मौर्य भुवनेश मौर्य, मोहित मौर्य, विशाल मौर्य अंकित मौर्य, हिमांशु मोर्य, अनिल मौर्य दुर्गापाल मौर्य, आदि कांग्रेस जन और ग्रामीण उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!