बदांयू 4 मई।
बदायूं जिले में 7 केंद्रों पर आज नीट की परीक्षा आयोजित की जा रही है। सुबह 11 बजे से केंद्रों पर छात्रों का प्रवेश शुरू हो गया। दोपहर दो बजे से शुरू होने वाली परीक्षा में 2839 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षार्थी को केंद्र पर सिर्फ पानी की पारदर्शी बोतल लें जाने को मिल रही है। इसके अलावा कुछ भी ले जाने की अनुमति नहीं मिली। यहां तक कि विद्यार्थियों का कलावा काटकर प्रवेश दिया जा रहा है। जूतें भी बाहर उतरवाए गये।मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, ज्वेलरी आदि को बाहर ही रखवा लिया गया । केंद्र पर भारी सुरक्षा बल तैनात है। पुलिस के जवान हर छात्र की जांच कर रहे हैं।
परीक्षा पेन और पेपर मोड में होगी। छात्रों को सुबह 11:00 बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया गया। दोपहर 1:15 बजे से छात्रों को हॉल में सीट पर बैठना होगा। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि तैयारी पूरी हो चुकी है। छात्रों को टेस्ट बुकलेट 1:45 बजे दी जाएगी और 1:50 बजे विवरण भरना होगा। परीक्षा 2:00 बजे शुरू होकर 5:00 बजे खत्म होगी। छात्रों को आधार कार्ड या कोई वैध आईडी (पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, पासपोर्ट) को देखकर ही एंट्री मिली।