बदांयू 4 मई। बदांयू में नीट परीक्षा देने आई बरेली के इज्जतनगर की एमआईएस कालोनी निवासी साक्षी 21 पुत्री संतोष कुमार का आज बदायूं के जीआईसी परीक्षा केंद्र पर गेट पर ही ब्लडप्रेशर बढ़ने से तबियत बिगड़ गई। छात्रा को गिरते देख पुलिस कर्मियों ने उसे सहारा देकर सरकारी अस्पताल लेकर गये। जहां चिकित्सकों ने गर्मी से ब्लडप्रेशर बढ़ने का कारण बताते हुए उसे इलाज मुहैया कराया। हालत सही होने पर उसे वापस परीक्षा देने को परीक्षा केंद्र पर लाया गया। जहां वह परीक्षा दे रही है।
