12:30 am Sunday , 25 May 2025
BREAKING NEWS

यात्रीकर अधिकारी ने कुंवर गांव में सीज किए आधा दर्जन ई-रिक्शा व तीन आटो

कुंवर गांव । कुंवर गांव में यात्रीकर अधिकारी ने चलाया चेकिंग अभियान बिना नम्बर बिना रजिस्ट्रेशन चल रहे ई-रिक्शा किए सीज
ई-रिक्शा चालकों में मचा हड़कंप
शासन के निर्देशानुसार बुधवार को यात्रीकर अधिकारी रमेश चंद्र प्रजापति ने ई-रिक्शा चालकों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की है उन्होंने कुंवर गांव थाने पास खड़े होकर छः ई-रिक्शा चालक और तीन टैंपो चालकों को पकड़ लिया जो पूछने पर वाहन से संबंधित कागज नहीं दिखा पाए जिनको सीज कर थाने में खड़ा करा दिया गया ।यात्रीकर अधिकारी रमेश चंद्र प्रजापति ने बताया कि एक ई-रिक्शा चालक शराब के नशे में ई-रिक्शा चलाता पाया गया जो नियम के विरुद्ध है रमेश चंद्र प्रजापति ने सभी ई-रिक्शा चालकों को को चेतावनी दी कि वह अपने वाहन से संबंधित सारे नियम कानून व कागज पूरे कर ले उसके बाद ही वाहन को रोड पर चलाएं ।कोई भी वाहन चालक शराब के नशे में वाहन न चलाएं खुद सुरक्षित रहे दूसरे को भी सुरक्षित रखें ।
ई-रिक्शा सीज होने के दौरान कुंवर गांव में अफरा तफरी का माहौल रहा ई-रिक्शा चालक इधर उधर भागते नजर आए तो कोई नेताओं की सिफारिश करता दिखा लेकिन यात्रीकर अधिकारी ने किसी की नहीं सुनी और ई-रिक्शा सीज कर थाने में खड़े करा दिए ।।
रिपोर्टर अनुज रस्तोगी कुंवर गाँव

error: Content is protected !!