म्याऊं थाना उसहैत के बीते दिनों कटरा चौकी क्षेत्र के अटेंना गंगा घाट पर मछुआरों द्वारा बुरी तरह पीटे महात्माओं पर क्षेत्र के दबंग फैसले का दबाव बना रहे है और मंदिर पर आ आकर धमकी दे रहे है तो बुजुर्ग बाबा परेशान है और दहशत में है आपको बता दे कि 22 अप्रैल को कुछ मछुआरे गंगा घाट अटेना पर शिव मंदिर के सामने मछली मार रहे थे तो बाबा लोगो ने मना किया कि हम लोग गंगा आरती करेंगे आगे पीछे चले जाओ इतने में बाबा देवदास गिरि से नोक झोंक होने लगी इतने में दस पंद्रह मछुआरे इक्कठे होकर लाठी डंडे लेकर आए और बाबा को आश्रम से मारते पीटते घसीटते हुए आश्रम से गंगा में डालने ले जा रहे थे जिसका वी डी ओ सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ तो थाना पुलिस ने रिपोर्ट लिखकर एक व्यक्ति की 151 की कार्यवाही कर खाना पूर्ति पूरी कर दी दबंग मछुआरा एक दिन में ही छुटकर आया और मंदिर पर दस से पंद्रह लोग जाकर धमकी दे रहे है कि सालों रात में काटकर गंगा में वहा देंगे बेचारे बाबा दहशत में आ गए और आज क्षेत्राधिकारी उझानी से मिलकर अपनी व्यथा सुनाई है उन्होंने पूर्ण आश्वासन दिया है कि उन सबकी गुंडई जल्द ही दूर कर दी जायेगी उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी इधर क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि दोनों बाबा बीस से तीस साल से गंगा घाट पर रहते है और गंगा मां की नियमित पूजा करते है इनके साथ जो अभद्र व्यवहार किया गया है इस भाजपा सरकार में बो बहुत ही गलत हुआ है उनके साथ जो मारपीट कर पत्थरों पर घसीटते हुए ले जाने का वी डी ओ देखा उसकी घोर निंदा कर रहे है उक्त लोगो के खिलाफ कठोर कार्यवाही होनी चाहिए भाजपा सरकार में संत समाज भी सुरक्षित नहीं है सभी संत समाज सनातनी को इस वी डी ओ को योगी बाबा तक पहुंचनी चाहिए।
